लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, ₹15,000/- नकद बरामद

12

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले की चौकी हिरदेनगर में दिनांक 12.01.2025 को गोपीराम नंदा (उम्र 57 वर्ष), निवासी ग्राम गढ़ी, चौकी हिरदेनगर, थाना महाराजपुर द्वारा चौकी हिरदेनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि ग्राम मांद, चौकी अंजनिया, थाना बम्हनी निवासी *खगेश झारिया द्वारा ट्रैक्टर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है ।
खगेश झरिया द्वारा एचडीएफसी बैंक जबलपुर से ₹4,09,000/- का ऋण स्वीकृत कराया गया।
गोपी राम नंदा द्वारा ट्रैक्टर क्रय न कर पाने की जानकारी देने पर आरोपी खगेश झारिया ने दिनांक 25.11.2025 को उक्त राशि बैंक से निकलवाकर गोपी राम नंदा के खाते में जमा कराई तथा आईसीआईसीआई बैंक से अधिक ऋण दिलाने का झांसा देकर अपने दो साथियों प्रत्येश ठाकुर, सचिन पटेल
को बैंक कर्मचारी बताकर रकम ले ली।
इसके पश्चात गोपी राम नंदा को एचडीएफसी बैंक की फर्जी जमा रसीद ₹3,91,300/- की थमा दी गई। जब गोपी राम नंदा के खाते से ऋण की किस्त कटने लगी तो बैंक में संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त राशि बैंक में जमा ही नहीं की गई है।
इस प्रकार आरोपियों द्वारा कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर सुनियोजित तरीके से धोखाधड़ी करते हुए राशि हड़प ली गई।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर दिनांक 14.01.2026 को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

*गिरफ्तार। आरोपी*
1=खगेश झारिया – निवासी ग्राम मांद, चौकी अंजनिया
2=प्रत्येश ठाकुर – निवासी ग्राम मांद, चौकी अंजनिया
3=सचिन पटेल – निवासी ग्राम मांद

*जप्त सामग्री*
नकद ₹15,000/- (आरोपी खगेश झारिया से बरामद)
जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी खगेश झारिया के विरुद्ध पूर्व में भी कोतवाली, बम्हनी एवं घुघरी थानों में धोखाधड़ी एवं विश्वासघात से संबंधित प्रकरण दर्ज रहे हैं।
शेष राशि की बरामद करने हेतु कार्रवाई जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.