खबर का असर.. मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने लिया 19मामले अपने संज्ञान में जिसमे दो मामले मंडला के माँगा जबाब

211

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला ज़िले की सुर्ख़ियों बनी खबरों को मानव अधिकार संगठन ने 19 मामलों में लिया संज्ञान’’

वही मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य श्री राजीव कुमार टण्‍डन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्‍टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’ 19 मामलों में’ संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 2 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

मण्डला जिले के 2 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

स्‍कूल परिसर में असामाजिक तत्‍वों द्वारा फेंकी जा रहीं हैं शराब की बोतलें

मंडला जिले के ग्राम पंचायत सेमरखापा में संचालित पीएमश्री शासकीय हाईस्‍कूल सेमरखापा में बाउंड्रीवाल न होने के कारण असामाजिक त्‍तवों द्वारा उपद्रव किये जाने का मामला सामने आया है। स्‍कूल प्रबंधन का कहना है कि बाउंड्रीवाल न होने के कारण असामजिक तत्‍वों का जमावड़ा रहता है और शराब की बोतलें फेंकी जाती है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही के सम्‍बन्‍ध में प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

सर्पदंश के कारण दो लोगों की हुई मृत्यु

वही मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में तीन सर्पदंश की घटनायें सामने आई है। जिसमें दो लोगों की मृत्‍यु हो गई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर मंडला से मामले की जांच कराकर मृतकों की सर्पदंश से हुई मृत्‍यु के सम्‍बन्‍ध में जांच कराकर उनके उत्‍तराधिकारियों को शासन से देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्‍बन्‍ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.