शाला में दर्ज समस्त छात्रों की मैपिंग, ड्रॉपबॉक्स क्लियर करना, यू डाइस कार्य तीन दिवस में करें पूर्ण- सीईओ जिला पंचायत*.
शिक्षा विभाग अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई (डीपीएमयू) की समीक्षा बैठक

दैनिक रेवाँचल टाईम्स – जबलपुर, में दिनांक 15 जनवरी 2026 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष जबलपुर में शिक्षा विभाग अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई( डीपीएमयू) की आवश्यक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत ने निर्देश दिए कि आगामी दिवसों में सभी शिक्षक पढ़ाई पर विशेष फोकस करते हुए समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण कर शत् प्रतिशत परिणाम लाने हेतु प्रयास करें. सभी छात्रों के स्तर में उन्नयन हो, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) का विधिवत क्रियान्वन हो. सभी मॉनिटरिंगकर्ता अपने लक्ष्य अनुसार समस्त विद्यालयों की अकादमिक मॉनीटरिंग अनिवार्य रूप से करें. मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गहलोत ने शिक्षकों एवं छात्रों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने, एमपीटास्क छात्रवृत्ति स्वीकृति , प्रोफाइल अपडेशन, फेल्ड अकाउंट करेक्शन कार्य शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया. ड्रापबॉक्स, यूडाईस कार्य,शतप्रतिशत मैपिंग 3 दिवस में पूर्ण करें. इसके लिए शिक्षकों को व्यक्तिगत नाम से जबावदेही दी जाए. शाला एवं छात्र हित में आकस्मिक निधि का समय सीमा में उपयोग, सभी शाला प्रभारी एवं शिक्षकों की ई -अटेंडेंस के माध्यम से उपस्थिति अनिवार्य रूप से लगाई जाए एवं इसी के आधार पर वेतन आहरित किया जाए. ई-अटेंडेंस न लगाने वाले लोकसेवको को स्पष्टीकरण जारी किया जाए. शालापरिसर, कक्षाओं एवं बालक- बालिका शौचालय की साफ सफाई सुनिश्चित करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गहलोत द्वारा निर्देश दिए गए । आगामी दिवसों में सभी निरीक्षणकर्ताओं के द्वारा स्कूलों की सतत अकादमिक मॉनिटरिंग कर शतप्रतिशत परिणाम लाने समस्त शिक्षकों के द्वारा विद्यालय स्तर पर दैनिक पाठ योजना के अनुसार अध्यापन किया जा रहा है या नहीं तथा कमजोर छात्रों के लिए क्या प्रयास किया जा रहे हैं, विशेष रूप से देखा जाएगा.इसके साथ ही शालावार तैयारियों की समीक्षा जिला स्तर से की जाएगी. बैठक में स्व सहायता समूहों द्वारा मध्याह्न भोजन योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन, मध्याह्न भोजन की उपस्थिति समय पर दर्ज करना, रोस्टर अनुसार निरीक्षण करना, विद्यालयस्वच्छता, स्वच्छ पेयजल की सुनिश्चितता,निर्माण कार्य आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डीपीसी योगेश शर्मा, डाइट प्राचार्य अजय दुबे, परियोजना अधिकारी मध्याह्न भोजन परवीन कुरैशी,जिला प्रोग्रामर पारुल राय, एडीपीसी गौतम बर्वे, सहित समस्त एपीसी,बीईओ, बीआरसी,उपस्थित रहे.