मकर संक्रांति पर नर्मदा घाट में दीदियों ने उड़ाई पतंग, महिला सशक्तिकरण के तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

13

“हौसलों की उड़ान अभियान के अंतर्गत लगा स्वास्थ्य शिविर ”

रेवांचल टाइम्स – डिंडौरी, जिले के विकास खण्ड बजाग में मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, विकासखंड बजाग अंतर्गत नई चेतना 4.0 महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में 13 जनवरी को आजीविका भवन बजाग में लखपति दीदी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात 14 जनवरी को मझिया खार नर्मदा घाट पर पतंग महोत्सव एवं तिल के लड्डू कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला समूह सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान दीदियों ने उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ पतंग उड़ाई।
वहीं 15 जनवरी को पंचायत भवन बजाग रैयत में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 89 महिला समूह सदस्यों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जबकि 37 महिलाओं का नेत्र परीक्षण किया गया।
शिविर के दौरान ग्राम तातर की बैगा दीदी बसोरन बाई, ग्राम जल्दा की जेठिया बाई सहित 16 अन्य दीदियों को न्यूसिड संस्था द्वारा निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। साथ ही मोतियाबिंद से प्रभावित महिलाओं की सूची तैयार कर ऑपरेशन कराए जाने हेतु सुझाव दिया गया।
आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक ने बताया कि आगामी समय में ग्राम स्तर पर भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग से छवि बघेल (सीएचओ), निशा रावत एवं रीना बढ़करे द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नेत्र परीक्षण में अखिलेश बनवासी (नेत्र सहायक) तथा न्यूसिड संस्था से सत्येंद्र सिंह का सहयोग रहा।
वही कार्यक्रम में आजीविका मिशन से ब्लॉक प्रबंधक नरेंद्र पाण्डेय, सहायक प्रबंधक शालिनी चौरसिया, कला आयाम, दुर्गावती मरावी, आजीविका सखी प्रतिमा सारथी, हेमलता विश्वकर्मा, शिवकुमारी साहू सहित अन्य सखियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.