नए शिक्षण सत्र की समयपूर्व तैयारी सुनिश्चित करें – सीईओ जिला पंचायत
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई एफएलएन की समीक्षा बैठक
मंडला 25 फरवरी 2025
सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने जिला योजना भवन से एफएलएन की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले नए शैक्षणिक सत्र की सभी तैयारियाँ समयपूर्व सुनिश्चित करें। एक अप्रैल से नए नामांकन प्रारंभ होने हैं, इसके साथ-साथ पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जानी है। सभी बीआरसी समस्त स्कूलों में समय के पहले पाठ्यपुस्तकें निर्धारित संख्या में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के गणवेश की राशि सीधे खातों में प्रदाय की जानी है इसलिए बच्चों के खाते चैक करवाएं कोई भी अकाउंट इनएक्टिव नहीं होना चाहिए। सभी संबंधित भ्रमण दल अपना विजिट बढ़ाएं। पिछले तीन माह में दलों का विजिट संतोषजनक नहीं है। दलों के भ्रमण की प्रतिदिन ऑनलाईन एंट्री भी करें। बैठक में यूनिक कव्हरेज, बोर्ड परीक्षाओं, यूनिफार्म वितरण तथा स्कूलों की शिकायतों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला योजना भवन में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े सहित संबंधित उपस्थित थे।
