रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन शिविर

40

रेवांचल टाईम्स – जबलपुर में 12वां निःशुल्क ‘रोजगार मेला‘ के प्रथम दिवस हुआ उद्घाटन
स्वयं को इतना अपडेट करें कि रोजगार आपका स्वयं चयन करे-कुलगुरु प्रो. वर्मा
वही जानकारी के अनुसार दिनांक 04 जुलाई रोजगार की अवधारणा अब कौशल विकास, उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार स्वयं की तैयारी से तय होती है। पहला नियुक्ति पत्र चाहे जितने कम वेतन से प्रारंभ हो ज़रूर स्वीकार्य करना चाहिये। छात्र-छात्राएं स्वयं को इतना अपडेट करें कि रोजगार आपका स्वयं चयन करे। उक्त विचार मान. कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं रोजगार मेले के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किये।

विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर पटेल, कार्यपरिषद सदस्य, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ने कौशल विकास संस्थान द्वारा रोजगार मूलक कार्यक्रम और पाठ्यक्रमों की भूरि-भूरि सराहना की और छात्र-छत्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

स्वागत उद्बोधन में प्रो. सुरेंद्र सिंह, संयोजक, कै.गा.का.ट्रे.प्ले.प्र., रा.दु.वि.वि. ने कहा कि विश्वविद्यालयीन शिक्षण विभागों एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं समस्त विद्यालयों के 12वीं पास छात्र-छात्राओं हेतु तीन दिवसीय ‘‘12वां कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं रोजगार मेले‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्थानीय, राज्य स्तरीय एवं देश की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।

कैरियर मार्गदर्शन में विशिष्ट अतिथि श्री अंकित जैन, राष्ट्रीय स्तर के लब्धप्रतिष्ठ मोटिवेटर ने अभिप्रेरणात्मक व्याख्यान से सभी छात्र-छात्राओं को इंटरेक्टिव सेशन द्वारा प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन, बॉडी लैंग्वेज, नॉलेज, ड्रीम-डिज़ाराय के महत्व को समझाया और प्रोत्साहित किया।।

उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ मीनल दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि एवं एच.आर. उपस्थित रहे। साथ ही विभाग की इं. महावीर त्रिपाठी, डॉ सुनील चौधरी, सम्राट बोस, सुश्री प्रियंका सिंह, डॉ निशा डहेरिया एवं सभी पंजीकृत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि रोजगार मेला में दिव्यांगजनों की सहभागिता भी रही।

समापन आज
समापन सत्र आज दिनांक 5 जुलाई, 2024 को अपरान्ह 3.00 बजे किया जाएगा एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी प्रदान किए जाएंगे। कौशल विकास संस्थान के डॉ. अजय मिश्रा ने बताया कि दो दिवसाीय 12वां निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं रोजगार मेले में अभी तक 900 छात्र-छात्राओं द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड रजिस्ट्रेशन लिंक में एवं आनस्पॉट पंजीयन कर सहभागिता की गई है एवं 26 कंपनियों द्वारा रिक्रूटमेंट एवं कैरियर मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.