माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए सतगुरु बाबा ईश्वरशाह

25

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नगर में आध्यात्मिक सतगुरु बाबा ईश्वर शाह मंडला प्रवास के दौरान माहिष्मती घाट में रोजाना हो रही मां नर्मदा पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।हरिराया पूरण सतगुरु बाबा ईश्वर शाह मंडला आगमन पर शुक्रवार शाम को मां नर्मदा के पूजन अर्चन को पहुंचे और उन्होंने माहिष्मती घाट में आयोजित पंच चौकी महाआरती में सहभागिता की।पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौक,रेवा चौक,नर्मदा चौक,शांकरी चौक और मेकलसुता चौक पर किया गया। इस दौरान बाबा जी ने मंडला पावन नगरी में रोजाना हो रही आरती के लिए प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह खुशी की बात है कि मंडलावासियों पर मां नर्मदा की कृपा बनी हुई है। यह आयोजन श्रद्धा,भक्ति और आस्था का अनूठा संगम है। पंचचौकी महाआरती न केवल एक धार्मिक आयोजन है बल्कि यह श्रद्धालुओं के लिए नर्मदा मां के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त करने का एक विशेष अवसर भी बन चुका है।उन्होंने आरती के दौरान सभी जनमानस की खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा। आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

10:17