पुलिस लाईन में आयोजित शिविर में पुलिस जवानों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, शिविर के दौरान सीपीआर का भी हुआ अभ्यास
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला आज रक्षित केंद्र मंडला स्थित पुलिस अस्पताल में पुलिस जवानो, अफसरों व उनके परिजनों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें श्री कृष्णा हृदयालय व क्रिटिकल केयर सेंटर, नागपुर एवं सारक्षी नेत्रालय वर्धा रोड़ नागपुर के विशेषज्ञ डांक्टर व उनकी टीम ने स्वास्थ्य जांच की। शिविर में जवानों, अफसरों व परिजनों के बोन डेनसिटी चेकअप, ईसीजी, नेत्र जांच, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर का परीक्षण किया गया व डाॅ रवि परदेशी, एमडी फिजिशियन द्वारा परिजनों को पैर व घुटने की परेशानी का निदान करते हुए उचित परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में जिला पुलिस बल, 35वीं वाहिनी मंडला एवं होमगार्ड के लगभग 250 अधिकारियों व कर्मचारियों सहित परिजनों ने अपना जांच कराया एवं स्वास्थ्य परामर्श लिया गया। स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टरों ने जवानों को नियमित रुप से स्वास्थ्य जांच कराने की भी सलाह दी। स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मंडला श्री रजत सकलेचा द्वारा किया गया एवं शिविर में पधारें सभी डॉक्टर एवं उनकी टीम का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक मंडला ने कहा कि स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। खासकर पुलिसकर्मियों का स्वस्थ रहना तो और भी जरूरी है। लोगों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें स्वस्थ रहना चाहिए। इस अवसर पर एसपी ने स्वास्थ्य शिविर में सभी डॉक्टरों का उनके अमुल्य समय पुलिस एवं उनके परिवारजनों को देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। एसपी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर मुख्य रूप से पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए आयोजित किया गया है जिससे पुलिस कर्मचारी सरलता से अपनी समय की उपलब्धता के साथ कैंप में अपना स्वास्थ्य जांच करा सकें। इस प्रकार के मेडीकल कैम्प के आयोजन से समय रहते हमारे पुलिस परिवार के लोग गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। उन्हें प्राथमिक स्तर पर ही बीमारी की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे वह समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ्य रह सकते हैं। हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में इस तरह के स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहे, साथ ही स्वास्थ्य शिविर में जिन पुलिसकर्मी को जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी होना पता चलता है तो विभाग द्वारा उसके बेहतर इलाज के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, रक्षित निरीक्षक सुनिल नागवंशी, सुबेदार विवेक करोसिया सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें। सभी जवानों ने उत्साह के साथ अपनी स्वास्थ्य की जांच कराई।
सीपीआर का भी कराया अभ्यास
इस दौरान सीपीआर पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों व परिवारजनों को आपातकालीन परिस्थिति में जीवन रक्षा के उपायों की जानकारी दी गई।
दअरसल हार्ट अटैक के पहले घंटे को गोल्डन आवर कहा जाता है, क्योंकि इस एक घंटे दौरान अगर हार्ट अटैक के मरीज को सही इलाज मिल जाए तो उसकी जिंदगी को बचाया जा सकता है। चूंकि यह एक घंटा मरीज की सेहत के लिहाज से बहुत ज्यादा मायने रखता है। इसीलिए इसे गोल्डन आवर’ कहा गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा पुलिसकर्मियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा उपायों से अवगत कराने के उद्देश्य से प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर पर कार्यशाला आयोजित की गई।