आम आदमी पार्टी मंडला ने डॉक्टरों की उपलब्धता के लिए कलेक्टर से की मुलाकात
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में व्याप्त स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर 28 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के संबंध में आम आदमी पार्टी मंडला की ओर से जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ,जिला उपाध्यक्ष मुकेश कछवाहा ,जिला संगठन पर्यवेक्षक आनंद प्रकाश तिवारी,जिला कार्यालय प्रभारी नितिन झरिया, शिशु सिंधु भलावी एवं अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष श्री पंकज सोनी ने बताया कि उनकी 8 सूत्री मांगों जिसमे 1. मेटरनिटी वार्ड में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाने 2. ईएनटी स्पेशलिस्ट, 3.न्यूरोलॉजिस्ट, 4.यूरोलॉजिस्ट, 5.कार्डियोलॉजिस्ट 6. हर प्रकार के विशेषज्ञों की नियुक्ति करने एवं सोनोग्राफी की सुविधा प्रत्येक मरीज के लिए उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिला कलेक्टर से निवेदन किया। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इन समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए इस पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
विदित होवे कि आम आदमी पार्टी मण्डला इकाई 28 मार्च तक उक्त मांगे पूर्ण न होने पर व्यापक धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में है।
