दीपावली में ये करें उपाय माता लक्मी विराजेगी आपके घर जीवन पर…
रेवांचल टाईम्स – आज दीपो का त्यौहार दीपावली मनाई जाऐगी ऐसा क्या करे जिजमे माता लक्मी की कृपया हमेशा आप और आपके पूरे परिवार पर बनी रहे।
आप ये उपाय कर सकते है दिवाली के दिन 5 साबुत सुपारी, कच्ची हल्दी की 5 गांठें और 5 कौड़ियों 5 पांचे, 5 खड़ा नमक, 5 कमलगट्टा,1मुट्ठी खड़ा धनिया को गंगाजल से छिटकर लाल रंग के कपड़े में बांध के तिजोरी में रख दें। नौकरी नहीं मिल रही है तो दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा के दौरान चने की दाल माता लक्ष्मी को अर्पित करें
दिवाली के दिन शिव मंदिर में जाएं वहां जाकर शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं। ध्यान रखें कि चावल टूटे नहीं होने चाहिए
दीवाली के दिन महालक्ष्मी के महामंत्र ‘ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊं महालक्ष्मयै नम:’ का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जप करना चाहिए
पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
दिवाली के दिन रात में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए और हाथ जोड़कर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। उसके बाद वहां से लौटते समय बिल्कुल भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए, कहा जाता है कि इस उपाय को करने से आपको धन संबंधी परेशानियों को दूर करने में मदद मिलती
अशोक के 7 पत्ते लाकर लक्ष्मी पूजन के साथ पूजन करे एवम कागज में लपेटकर धन स्थान पर रखे बरकत रहेगी
दीपावली के दिन सुपारी पर मोली लपेटकर मुख्य द्वार की देहली पर रखे
[ दीपावली के दिन हनुमान मंदिर में लाल पताका चढ़ाने से घर-परिवार की उन्नति के साथ ख्याति धन संपदा बढ़ाती है।
पं मुकेश जोशी 9425947692