कलेक्टर शीलेंद्र सिंह राजपूत ने एम एल बी स्कूल छिंदवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेले का किया शुभारंभ…
रेवांचल टाईम्स – छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन छिंदवाड़ा के सहयोग से महारानी लक्ष्मीबाई उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में तीन दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेला का शुभारंभ छिंदवाड़ा जिला कलेक्टर शैलेंद्र सिंह राजपूत के हस्ते रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर सरस्वती माता की पूजन अर्चन करके प्रारंभ हुआ कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह राजपूत ने अपने विचार रखें कि छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है सभी अभिभावकों को पुस्तक एवं गणवेश मेला का लाभ मिल सके इसी उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया गया है और महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के प्रांगण में लगे सभी बुक स्टॉल / गणवेश का निरीक्षण भी किया विक्रेता क्रेता से भी दामों के बारे मे पूछा इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल व शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी प्राचार्य संचालक व पत्रकारगण पुस्तक एवं गणवेश विक्रेता और क्रेता गण उपस्थित रहे पुस्तक एवं गणवेश मेला प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि 11 मई से 13 मई 2024 तक प्रातः 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक यह मेला आयोजित किया गया है जिसमें सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय सीबीएसई, सी एस ई, एमपी बोर्ड तथा अनुदान प्राप्त विद्यालयों के गणवेश और स्टेशनरी विक्रेता ने अपना स्टॉल लगाया है पालक एवं विद्यार्थी उचित दाम पर सामग्री क्रय कर सकते हैं इस संबंध में जिला शिक्षा विभाग द्वारा व्यापक तैयारी कर ली गई है जिला कलेक्टर श्री राजपूत एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने जिले के सभी विद्यार्थियों पालकों एवं जागरूक नागरिकों से अपील भी किया कि इस तीन दिवसीय पुस्तक एवं गणवेश मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पाठय पुस्तक शाला गणवेश एवं अन्य स्टेशनरी की सामग्री रियायती दामों में क्रय करके मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें!
छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जगाने की आवश्यकता है कलेक्टर छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा से जितेंद्र अलबेला की रिपोर्ट