संविधान दिवस के साथ आम आदमी पार्टी का मनाया स्थापना दिवस बच्चों को पाठ्य सामग्रियां भेंट कर दिये अच्छे नागरिक बनने संदेश,एक

2

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के आम आदमी पार्टी शुभचिंतक कार्यकर्ताओं के एक दल ने मंगलवार 26 नवंबर को संविधान दिवस के साथ आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस संविधान के संदेशों को साकार बनाने के रूप में मनाया है‌।पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता डी.एस.वरकड़े और चंद्रगुप्त नामदेव ने बताया है,कि मंडला की जरूरतमंद एक छोटी बस्ती क्षेत्र पहुंचकर पढ़ने वाले बच्चों की जरूरत के अनुसार कुछ पाठ्य सामग्रियां भेंटकर संविधान के द्वारा बताए गये संदेशों को संक्षिप्त में बताया गया। तन-मन लगाकर अच्छी तरह संस्कारित पढ़ाई करके बच्चों को अच्छे से अच्छे नागरिक बन संविधान के संदेश को पूरा करते हुए देश को महान बनाने आगे आने समझाइश भी दी गई।बेहतर शिक्षा,बेहतर स्वास्थ्य,बेहतर रोजगार,बेहतर समाज बनाने इस तरह की सकारात्मक पहल पिछले समय से कार्यकर्ताओं के द्वारा अनवरत की जा रही है।जिसको आगे और भी गति देकर संविधान के उद्देश्यों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के विचारों को भी घर-घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है।*प्रतिष्ठित व्यापारी राधेश्याम सिंगौर ने ली सदस्यता*आम आदमी पार्टी स्थापना दिवस को ही पार्टी की सदस्यता लेने इस अच्छे वक्त का इंतजार कर रहे नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी राधेश्याम सिंगौर ने सदस्यता लेकर पार्टी को ऊंचाईयों तक लेकर जाने का संकल्प लिया है।इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार,पूर्व सचिव चंद्रगुप्त नामदेव, पूर्व लोकसभा प्रभारी डी.डी.कुमरे,पूर्व मीडिया प्रभारी सहजान सिंह परस्ते वरिष्ठ कार्यकर्ता डी.एस.वरकड़े,आर.एस.परस्ते,सहित संगठन में नवागत सदस्य राधेश्याम सिंगौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.