राष्ट्रीय सड़क माह पर “परवाह” अभियान के तहत जागरूकता रथ का हुआ शुभारंभ, एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

7

 

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मंडला पुलिस द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में “परवाह ” थीम के तहत अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज दिनांक 08.01.2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला डाॅ अमित वर्मा एवं एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों/यातायात के नियमों का पालन कराने और जागरूकता लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और एनसीसी के छात्र/छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मृत्यु चिंता का विषय है इस जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में लेते हुए यातायात जागरूकता के लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग और भागीदारी आवश्यक है। मंडला पुलिस द्वारा सड़क का उपयोग करने वालो के जीवन बचाने और सड़क पर परिवहन के दौरान सभी की सुरक्षा बनाए रखने के लिए विभिन्न उपायों को लगातार क्रियान्वित कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।

शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की प्राचार्या श्रीमती कल्पना नामदेव जी के मार्गदर्शन में NSS, NCC, स्काउट,ओजस क्लब, विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने जिला पुलिस मंडला के साथ यातायात जागरूकता रैली राष्ट्रीय सुरक्षा माह के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.