कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आईटीआई भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया
मंडला 8 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनपद पंचायत मोहगांव में 11 करोड़ 61 लाख की लागत से निर्माण किए जा रहे 60 सीट वाले लड़के और लड़कियों के छात्रावास के साथ 6 ट्रेड आईटीआई भवन, दो एफ टाईप का क्वार्टर और चार आई टाईप आवासीय क्वार्टरों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने उक्त निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में व्यय राशि और मजदूरी का भुगतान 15-15 दिवस में करने के निर्देश दिए। जिससे कार्यों के आधार पर ठेकेदार द्वारा देयक प्रस्तुत किया जा सके और उसका भुगतान हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने आईटीआई के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि आईटीआई के निर्माण कार्यों का कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री और उपयंत्री नियमित रूप से निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आकिप खान, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री जीपी पटले सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।