कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कुम्हर्रा में ग्राम संगठन की महिलाओं के कार्यों एवं गतिविधियों की प्रशंसा की
मंडला 8 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को ग्राम कुम्हर्रा जनपद पंचायत मोहगांव में भूमि महिला आजीविका मिशन ग्राम संगठन के कार्यों का अवलोकन किया। ग्राम कुम्हर्रा में ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ व कार्य संचालित हैं। जिससे ग्राम संगठन की महिलाओं ने जल संरक्षण, पौधरोपण, सब्जी उत्पादन, मुर्गीपालन, रबी, खरीफ और जायद फसल का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बन चुके हैं। ग्राम संगठन की महिलाओं ने बताया कि पहले गांव में पानी की कमी होने के कारण फसलों का उत्पादन नहीं हो पाता था। जिससे गांव के अधिकांश नागरिक रोजगार की तलाश में पलायन कर जाते थे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर गांव की महिलाएं स्वयं के खेतों में काम करना प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की कमी होती थी, जिससे गांव के लोग खेती नहीं कर पाते थे। बरसात का पानी नालों के माध्यम से बह जाता था। ग्राम संगठन की महिलाओं ने वर्षा के पानी को रोकने के लिए कंटूर ट्रंच, स्टॉप डेम, अमृत सरोवर, बोल्डर चैकडेम, वृक्षारोपण और तालाब निर्माण का कार्य व्यवस्थित रूप से कराया। जिससे वर्षा का पानी भूमिगत होने से गांव में भूमि का जल स्तर बढ़ गया। इससे खेती, फसल उत्पादन, सब्जी उत्पादन सहित अन्य गतिविधियां प्रारंभ की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ग्राम कुम्हर्रा में ग्राम संगठन की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम कुम्हर्रा की रमा बाई दीदी के खेत में जाकर सब्जी उत्पादन को देखा। उन्होंने रमा बाई दीदी के द्वारा की जा रही सब्जी उत्पादन की खेती की प्रशंसा की। रमा बाई ने बताया कि उनके द्वारा लगातार सब्जी का उत्पादन किया जाता है। टैंक बनाकर सिचाई के लिए पानी रखा गया है। जिससे नियमित रूप से सिचाई की जाती है। रमा बाई ने बताया कि सब्जी का उत्पादन करने से उन्हें बाजार से सब्जियां खरीदनी नहीं पड़ती है। वह सब्जी बेचकर रूपए पैसे भी कमा लेती है जिससे उसके परिवार का गुजर-बसर चल जाता है। रमा बाई ने बताया कि वह मुर्गीपालन भी कर रही है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने रमा बाई को मछली पालन और भैंसपालन का व्यवसाय करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के द्वारा सर्वे कर ग्राम कुम्हर्रा के बैगा परिवारों को निःशुल्क भैंस उपलब्ध कराए जायेंगे, जिससे बैगा परिवार भी दुग्ध उत्पादन कर सकें। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर गांव में साफ-सफाई नियमित रूप से रखने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम कुम्हर्रा की पहचान आदर्श ग्रामों में हो सके। गांव के युवाओं को नशाबंदी से दूर रहकर नशामुक्त रहने को कहा। जिससे युवा वर्ग सही दिशा की ओर आगे बढ़ सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इसके बाद पशुधन सेवा केन्द्र कुम्हर्रा का निरीक्षण किया। पशुधन सेवा केन्द्र में मुर्गी, बकरी और मछली के लिए पोषण आहार तैयार किया जाता है, जो कि उनके पोषण एवं स्वास्थ्य केन्द्र लाभदायक होता है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ग्राम संगठन की महिलाओं के द्वारा तैयार किए जा रहे पोषण आहार की प्रशंसा की और इसकी व्यवस्थित रूप से मार्केटिंग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम आकिप खान सहित ग्राम संगठन की महिलाएं, आजीविका मिशन के अधिकारी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।