शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों की सेवा करने का अवसर मिला है – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा

4

 

घुघरी में भारत सरकार की एडिप योजना एलिम्को सहायक उपकरण वितरण शिविर संपन्न हुआ

 

मंडला 8 जनवरी 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों को ट्राईसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान चलाकर अक्टूबर महिने में दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर लिया गया था। जिसके तहत विकासखंड स्तर पर शिविर लगाकर कृत्रिम उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर लगातार जारी रखा जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों की सेवा करने का सुनहरा अवसर मिला है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा जनपद पंचायत घुघरी में आयोजित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना एलिम्को सहायक उपकरण वितरण शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा, जनपद पंचायत घुघरी अध्यक्ष श्रीमती जनिशा बाई, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता मरावी, एसडीएम आकिप खान, तहसीलदार श्री चंद्रकुमार वट्टे सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा दिव्यांगजन मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों को बैटरी ट्राईसिकल के साथ हेलमेट भी प्रदान किया जा रहा है। हमेशा सफर करते समय सभी दिव्यांगजन हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें। जिससे आप लोगों की सुरक्षा बनी रहे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जनपद स्तरीय एवं एलिम्को की टीम को इस नेक कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप लोगों के प्रयास से दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट सेवा करने का अवसर मिला है। आयोजित शिविर को विधायक श्री नारायण सिंह पट्टा और जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जनिशा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को बैटरी ट्राईसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कृत्रिम उपकरण सहित अन्य उपकरणों का वितरण किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.