एएसआई प्रमोद मालवी की सूझबूझ से चार फरार जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे…

21

 

दैनिक रेवाचल टाइम्स सिवनी – वन परीक्षेत्र कान्हीवाड़ा एवं बंडोल मैं चल रहे जुआ फड़ में बंडोल एवं कान्हीवाड़ा पुलिस ने दबिश दे कर कुछ जुआरियों को पकड़ा था कान्हीवाड़ा एवं बंडोल पुलिस ने भोमा के समीप छीतापार खमरिया के जंगलों में चल रहे जुआ फड़ मैं मुखबीर की सूचना पर पुलिस कप्तान सुनील महेता के नेतृत्व में टीम गठित करके रेड डाली थी नतीजन 4 जुआरी मौके से फरार हो गए थे और 7 जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के उपरांत सभी पर जुआ एक्ट की कार्यवाही करके माननीय न्यायालय के शरण में पेश किया था उक्त जुआ फड़ के संचालक संत कुमार ऊर्फ नन्नू सराठे विवेक ऊर्फ गोलू लाला धर्मवीर ऊर्फ मिंटू ठाकुर को प्रमोद मालवी ने गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष दिनांक 6 अगस्त 24 को पेश कर दिया है
प्रमोद मालवी ने बताया की मुझे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी की उक्त जुआ फड़ के संचालक सभी फरार चार आरोपी कान्हीवाड़ा के समीप खैरी के आसपास देखे गए हैं सूचना मिलते ही प्रामोद मालवी ने कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबीर के द्वारा बताये गए स्थान पर दबिश दी तो चारों आरोपियों ने पुलिस को आत्म समर्पण कर दिया इस सराहनीय कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका ए एस आई प्रमोद मालवी आरक्षक महेश ठाकरे एवं थाना प्रभारी कृपाल सिंह तेकाम की रही
एएसआई प्रमोद मालवी की पुलिसिंग के अलावा व्यक्तिगत ज़िन्दगी भी है
पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से पुलिस विभाग में काम कर रहे ए एस आई प्रमोद मालवी का रिश्ता अपराअधियों के साथ जोडकर देखा जा रहा है यदि अपराअधियों का प्रमोद मालवी के साथ किसी प्रकार की कोई रिश्तेदारी होती तो उक्त जुआ संचालक आज सलाखों के पीछे ना होते
एएस आई प्रमोद मालवी की छवी धूमिल करने का किया जा रहा है प्रयास पुलिस की भी अपनी व्यक्तिगत लाइफ होती है प्रमोद मालवी अक्सर अपने ही थाना क्षेत्र के समीप ढाबाओं में शाम के वक्त खाना खाने जाते हैं I इसकी मुख्य बजह ये है की उक्त पुलिसकर्मी फैमिली के साथ नहीं रहता है उक्त पुलिसकर्मी की फैमिली छिंदवाड़ा में रहती है जिस बजह से उन्हें खाना खाने अपने क्षेत्र के ही किसी भी होटल में जाकर शाम को खाना पड़ता है
हमारे सामाज के लोगों को जैसे इलाज के लिए डॉक्टर की जरुरत होती है, इमारतों के निर्माण के लिए एक इंजीनियर की जरुरत होती है, उसी तरह अपने आस-पास के इलाकों में शांति और सौहार्द को बनाए रखने के लिए एक पुलिस की आवश्यकता होती है। हमारे सामाज में विभिन्न तरह के लोग एक साथ रहते है और एक साथ रहना भी उनके लिए आपसी संघर्ष को भी बढ़ा सकता है। इसलिए समाज में शांति बनाए रखने और किसी भी तरह के अपराध की घटना को रोकने के लिए ही हमारी पुलिस दिन-रात कार्य करती है।
बावजूद इसके यदि पुलिस की कार्यप्रणाली को संदेह की निगाह से देखा जाए तो पुलिस कैसे अपने क्षेत्र में क्राइम रेट कम करेगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.