कल्पतरु ने मनाया सडक़ सुरक्षा दिवस, बांटे हेलमेट, किया जागरूक

दैनिक रेवांचल टाईम्स – मंडला। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा 37 वां सडक़ सुरक्षा दिवस उत्साह और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करना एवं सुरक्षित यातायात के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना रहा कार्यक्रम के दौरान कंपनी द्वारा सडक़ पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित करने हेतु कुल 30 क्रैश हेलमेट वितरित किए गए इसके साथ ही राहगीरों एवं वाहन चालकों को गुलाब और चॉकलेट भेंटकर उन्हें यातायात नियमों के पालन तथा सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया गया इस जागरूकता कार्यक्रम में महाराजपुर थाना प्रभारी एवं यातायात पुलिस निरीक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रही जिससे कार्यक्रम की महत्ता और प्रभावशीलता और अधिक बढ़ गई। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से परियोजना प्रबंधक अजय यादव, सेफ्टी इंचार्ज अमित शर्मा सहित विजय तिवारी, शशिकांत सिंह, जसप्रीत सिंह, कौस्तुभ, जितेंद्र एवं विजेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक अजय यादव ने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने गति सीमा का पालन करने शराब पीकर वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की। वहीं सेफ्टी इंचार्ज अमित शर्मा कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केवल प्रशासन ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी और सहभागिता आवश्यक है। इस अवसर पर यातायात थाना सूबेदार योगेश राजपूत ने पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत सडक़ सुरक्षा, जीवन रक्षा तथा नियमों के उल्लंघन से होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं और मृत्यु के कारणों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लोगों को यातायात पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया जिनमें राहवीर योजना, हिट एंड रन मोटरयान दुर्घटना पीडि़त प्रतिकर योजना-2022 के अंतर्गत दो लाख रुपये की सहायता, कैशलैस इलाज की सुविधा तथा इन योजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया शामिल है पुलिस अधिकारियों ने कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा किए गए इस सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रयास की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं कार्यक्रम में यातायात थाना प्रभारी ललित धुर्वे, महाराजपुर थाना प्रभारी, यातायात थाना सूबेदार योगेश राजपूत सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।-