राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

रेवांचल टाईम्स – मंडला। नगर के राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया टूर्नामेंट का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ तत्पश्चात् पहला मुकाबला दादा 11 इंदिरा जी वार्ड एवं केसीसी 11 इंदिरा जी वार्ड की टीमों के बीच हुआ जिसमें रोमांचक मुकाबले में दादा 11 की टीम ने केसीसी 11 को तीन विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की मैच की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा टॉस कराकर की गई टॉस जीतकर दादा 11 की टीम ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीसी 11 की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन करते हुए 81 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दादा 11 की टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंडला विधायक श्रीमती संपतिया उईके, राजा उईके, प्रकाश ज्वेलर्स के संचालक प्रदीप सोनी मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद श्रीमती रश्मि पटेल, बैसाखु नंदा सहित वार्ड की मातृ शक्तियां, युवा साथी, वरिष्ठ नागरिक एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को नशे व गलत प्रवृत्तियों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं खेल से अनुशासन, भाईचारा एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है मैच के सफल आयोजन में आयोजन समिति, स्काई ब्लू टीम एवं समस्त वार्डवासियों का विशेष योगदान रहा।