गौरव: वीरगाथा 5.0 में मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया, अब कर्तव्य पथ पर सम्मानित होगी छिंदवाड़ा की अंशिका

विद्या भूमि पब्लिक स्कूल की छात्रा ने कविता लेखन में हासिल किया देश में प्रथम स्थान
*रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा*
जितेन्द्र अलबेला
विद्या भूमि पब्लिक स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा अंशिका पवार ने अपनी कलम की ताकत से इतिहास रच दिया है। सीबीएसई द्वारा ‘वीर गाथा 5.0′ के अंतर्गत आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर की कविता लेखन प्रतियोगिता में अंशिका ने मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस स्वर्णिम सफलता के लिए आगामी 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उन्हें कर्तव्य पथ पर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
महाराणा प्रताप’ की शौर्यगाथा पर लिखी कविता
प्रतियोगिता के सेकेंडरी स्टेज (कक्षा 9वीं से 12वीं) के लिए निर्धारित विषय “द सोवेनिर ऑफ द सनराइज महाराणा प्रताप” पर अंशिका ने ओजपूर्ण कविता लिखी। उनकी रचना ने न केवल निर्णायकों का दिल जीता, बल्कि प्रदेश की प्रतिभा का लोहा भी मनवाया। इस सम्मान के साथ ही अंशिका को 10,000 रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
*पूरे जिले और स्कूल में हर्ष का माहौल*
अंशिका के पिता गणपति पवार और उनके परिवार में इस उपलब्धि को लेकर भारी उत्साह है। विद्यालय की प्रशासिका डॉ. विजया यादव, चेयरमैन डॉ. शेषराव यादव और तकनीकी निदेशक विशेष यादव ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया है।
”अंशिका की यह सफलता कड़ी मेहनत और देशप्रेम की भावनाओं का परिणाम है। विद्या भूमि परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।”