जुन्नारदेव पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे के भीतर ‘अंधे कत्ल’ का पर्दाफाश, 3 आरोपी सलाखों के पीछे

35

रेवांचल टाइम्स ​जुन्नारदेव|कानून के हाथ लंबे होते हैं, इस कहावत को जुन्नारदेव पुलिस ने चरितार्थ कर दिखाया है। पंचशील कॉलोनी में हुए सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
*​क्या था मामला*
​बीते 9 जनवरी 2026 को पंचशील कॉलोनी निवासी लखनलाल यदुवंशी (65 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। शुरुआती तौर पर यह मामला सामान्य लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट में मौत का कारण हेमेटोमा (आंतरिक रक्तस्राव) पाया गया, जिससे स्पष्ट हो गया कि यह प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि हत्या है।
*​पुरानी रंजिश और खूनी संघर्ष*
​पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के मार्गदर्शन में जुन्नारदेव पुलिस ने जब तकनीकी साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों से कड़ी पूछताछ की, तो परतें खुलती चली गईं। जांच में सामने आया कि
​समय: 9 जनवरी, दोपहर लगभग 12:30 बजे।
​कारण: आरोपियों और मृतक के बीच लंबे समय से चल रही पुरानी रंजिश।
​घटना: आरोपियों ने लखनलाल को घेरकर बेरहमी से मारपीट की, जिससे आई अंदरूनी चोटों के कारण अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
*​पुलिस की गिरफ्त में हत्यारे*
​पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और वारदात में शामिल तीनों सगे संबंधियों को गिरफ्तार कर लिया
​राजकुमार उर्फ राजा यदुवंशी (19 वर्ष)
​धनलाल यदुवंशी (33 वर्ष)
​ज्ञानचंद यदुवंशी (41 वर्ष)
​जप्त हथियार: पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी और एक लकड़ी की लाठी भी बरामद कर ली है।
*​इनकी रही मुख्य भूमिका*
​इस त्वरित कार्रवाई को अंजाम देने में एसडीओपी सुनील वरकड़े के नेतृत्व में थाना प्रभारी राकेश सिंह बघेल और उपनिरीक्षक मुकेश डोंगरे सहित पूरी जुन्नारदेव पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जिला जेल छिंदवाड़ा भेज दिया गया है।
​”अपराध और अपराधियों के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। पुलिस की सतर्कता से ही समाज में सुरक्षा का भाव बना रहता है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.