जबलपुर-अमरकंटक हाईवे पर दर्दनाक हादसा: लोडिंग ऑटो पलटा, महिला की मौत, 8 ग्रामीण घायल

184

डिंडौरी। जबलपुर-अमरकंटक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आठ अन्य ग्रामीण घायल हो गए। यह दुर्घटना दोपहर करीब 1:30 बजे बड़खेरा गांव के पास उस वक्त हुई, जब एक लोडिंग ऑटो (छोटा हाथी) अनियंत्रित होकर पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह ऑटो बड़खेरा गांव से ग्रामीणों को लेकर शहपुरा बाजार जा रहा था। तेज रफ्तार और सड़क पर नियंत्रण न खोने के कारण वाहन सड़क किनारे पलट गया। हादसे में 55 वर्षीय सतिया बाई निवासी बड़खेरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य आठ लोग घायल हो गए।

घायलों का इलाज जारी, सभी खतरे से बाहर

घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

हादसे के बाद चालक फरार, वाहन जब्त

एएसआई राकेश यादव ने बताया कि लोडिंग ऑटो (क्रमांक MP 20 ZM 3843) में करीब 10 लोग सवार थे। वाहन पलटने के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया लापरवाही और ओवरलोडिंग हादसे का कारण मानी जा रही है।

प्रशासन सक्रिय, मृतका के परिजनों को सहायता की प्रक्रिया शुरू

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मृतक महिला के परिजनों को शासन की योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.