रेवाँचल टाईम्स – डिंडोरी, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विभिन्न विकासात्मक पहलों की प्रगति की समीक्षा हेतु नीति आयोग, दिल्ली से केंद्रीय प्रभारी अधिकारी श्रीमती अंकिता सिंह का बजाग एवं करंजिया ब्लॉक में निरीक्षण भ्रमण हुआ। इस निरीक्षण में सभी विभागों के ब्लॉक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बजाग श्री राम बाबू देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद करंजिया श्री अक्षय दीगरसे, आकांक्षी ब्लॉक फेलो डॉ. विकास जैन, श्री हरिश्चंद्र विश्वकर्मा तथा श्री अभिषेक बंसल भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय प्रभारी अधिकारी द्वारा ब्लॉक के विभिन्न संस्थानों का विस्तृत मैदानी अवलोकन किया गया, जिनमें आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, वन्य रेडियो केंद्र, छात्रावास, तथा स्व सहायता समूह द्वारा संचालित हथकरघा कपड़ा निर्माण इकाई एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शामिल थे। इसके अतिरिक्त पाटनगढ़ की पारंपरिक गोंडी पेंटिंग इकाई भी देखा गया, जहां स्थानीय महिला समूहों एवं युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
भ्रमण के दौरान श्रीमती सिंह ने आंगनवाड़ियों में गर्भवती एवं धात्री माताओं के पोषण प्रबंधन, बच्चों के लिए पूरक पोषण, प्री-स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता एवं ग्रोथ मॉनिटरिंग की व्यवस्था की समीक्षा की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, एएनसी जांच, टीकाकरण, हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान तथा 102/108 जैसी आपात सेवाओं की उपलब्धता पर चर्चा की। विद्यालयों में बुनियादी ढांचा, पुस्तक वितरण, मिशन शिक्षा, स्मार्ट क्लासेस, छात्र उपस्थिति एवं सीखने के स्तर से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं का परीक्षण किया गया। छात्रावासों में रहने, भोजन, सुरक्षा एवं स्वच्छता की व्यवस्थाओं के प्रति भी उन्होंने विशेष ध्यान दिया।
स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित उत्पादन इकाइयों और आजीविका गतिविधियों का अवलोकन करते हुए केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने स्थानीय स्तर पर महिला समूहों द्वारा कपड़ा निर्माण, सिलाई-कढ़ाई, प्रशिक्षण, पेंटिंग आदि के माध्यम से रोजगार सृजन की दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने समूहों के उत्पादों के बाजारीकरण, ब्रांडिंग, पैकेजिंग तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सहयोग उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
दौरे के समापन पर श्रीमती सिंह ने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए विभागीय समन्वय, नियमित मॉनिटरिंग, मैदानी फॉलो-अप एवं सामुदायिक भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य-पैरामीटरों के अनुरूप समयबद्ध कार्रवाई करने, नवाचारों को प्रोत्साहन देने, एवं सेवाओं की उपलब्धता को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम के प्रभाव को बढ़ाने के लिए डेटा आधारित योजना निर्माण एवं सतत मूल्यांकन प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाने पर बल दिया।