लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों ने ठेका.. कंपनी को घेरा मजदूरों ने किया हंगामा
रेवांचल टाईम्स – गरीब दिन रात मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है और ठेकेदार और विभाग के द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो में समय पर मजदूरों का भुगतान नही किया जा रहा हैं।
वही डिंडौरी जिले के विकास खण्ड बजाग के ग्राम मोहतरा में फिल्टर प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने ठेकेदार द्वारा शेष मजदुरी नहीं दिए जाने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। दर्जनों मजदूरों ने निर्माण स्थल पर जाकर ठेकेदार के कर्मचारियों को घेर लिया और मजदुरी दिलाए जाने की बात को लेकर अड़े रहे।इसी मुद्दे में ठेका कंपनी के कर्मचारियों और मजदूरों में तीखी नोंकझोंक हो गई ।नौबत वाद विवाद तक आन पड़ी।वही ठेकेदार के अधीनस्थ कर्मचारी मजदूरी दिलाए जाने का आश्वाशन देते रहे तथा मामला गर्माते देख कंपनी कें कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों से मजदूरों की बात कराने की कोशिश की परंतु इस बात की पहले ही जानकारी लगने पर उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया। काफी देर बाद बातचीत का दौर चला जिसके बाद मामला शांत हुआ।
ग्राम मोहतरा के ग़रीबो का बुरा हाल
प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप घर घर पीने का पानी पहुंचाने के उद्वेश्य से वाटर फिल्टर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्र में जल संकट को दूर करने के लिए नर्मदा नदी से पाइप लाइन के जरिए गांवों में पानी की आपूर्ति लिए वृहद कार्ययोजना बनाई गई थी योजना के अनुसार ग्राम मोहतरा में पानी स्टोरेज के लिए फिल्टर प्लांट का निर्माण प्रारंभ किया गया है जिसका ठेका गुजरात की तीरथ गोपी कौन लिमिटेड कंपनी को मिला है कंपनी के द्वारा कराए जा निर्माण में सैंकड़ों मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है और मजदूर विगत चार महीनों से इस कार्य में लगे हुए है लेकिन अभी तक मजदूरों को मजदूरी का पूरा भुगतान नही किया गया है। कंपनी द्वारा आधा अधूरा भुगतान कर मजदूरों को शेष मजदुरी देने का आश्वाशन दिया जाता रहा हैं काफी दिन बीत जाने के बाद जब मजदूरी नहीं मिलीं तब मंगलवार को सैंकड़ों की तादात में मजदूर लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर निर्माण स्थल पर पहुंच गए तथा मजदूरी भुगतान की बात को लेकर कंपनी के कर्मचारियों और मजदूरों के बीच वाद विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।इसके बाद भी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मजदूरों को भुगतान हो जाएगा कह कर टालते रहे है परंतु मजदूर अपनी मांग पर अड़े रहे ।लंबित मजदूरी भुगतान मांगने पर कंपनी कर्मचारियों और मजदूरों के बीच झड़प की नौबत आन पड़ी । मजदूरों के अनुसार उनका लाखों रुपए का मजदूरी भुगतान शेष है इसी वजह से फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य भी बंद पड़ा हुआ है इस मुद्दे को लेकर निर्माण कंपनी के आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई उन्होंने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया । मौके पर पहुंचे जीजीपी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तेकाम ने फिल्टर प्लांट के कर्मचारियों से इस मामले पर बात की । और कहा कि गाँव के मजदूरो का भुगतान शीघ्र कराया जाए नही तो कंपनी के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर मजदूरों के हक का पैसा दिलाया जाएगा ।।