डिंडौरी जिले में शिक्षा व्यवस्था चरमराई, शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अधर में

23

डिंडौरी।डिंडौरी जिले में शिक्षा व्यवस्था के लगातार बिगड़ते हालात का एक बड़ा कारण शिक्षकों की लापरवाही सामने आ रहा है। यह लापरवाही अब विकासखंड बजाग के एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला कोड़िया में खुलकर देखने को मिली है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब कलेक्टर बजाग विकासखंड का निरीक्षण कर रही थीं, उसी दौरान कोड़िया विद्यालय में हैरान करने वाला दृश्य सामने आया। विद्यालय निर्धारित समय से करीब तीन बजे पहले ही बंद कर दिया गया। इससे भी गंभीर बात यह रही कि शिक्षकों की गैरमौजूदगी के कारण बच्चे तालाब में नहाने चले गए, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रही।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। कोड़िया विद्यालय में शिक्षकों द्वारा मनमानी करते हुए अक्सर समय से पहले स्कूल बंद कर दिया जाता है। इतना ही नहीं, एक अन्य शासकीय माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षक विद्यार्थियों के भविष्य की परवाह किए बिना स्कूल को मनमाने ढंग से बंद कर देते हैं।

जिले में शिक्षा सत्र शुरू हुए लगभग दो माह बीत चुके हैं, लेकिन हालात में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा है। सवाल यह है कि आखिर डिंडौरी जिले की शिक्षा व्यवस्था कब पटरी पर आएगी और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार कब मिलेगा।

अब जरूरत है कि जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करें, ताकि शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगे और विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.