351फिट की चढ़ाई गई चुनरी

12

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला माँ नर्मदा तट ग्राम टिकरिया से कुंभेश्वर घाट मे इस वर्ष भी भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन बड़ी धूम धाम से मनाया गया
*एक दिन पहले से शुरुआत के साथ हुआ विशाल जागरण 4फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः नर्मदा पूजन कर तीन सौ इंक्यावन मीटर लम्बी चुनरी चुनरी यात्रा टिकरिया से डी जे वाहन के साथ प्रारम्भ हुई यह चुनरी यात्रा क्षेत्र की एक मात्र चुनरी यात्रा है जिसमें क्षेत्र के हजारों भक्तजन लगभग दो किलोमीटर पैदल चलचुनरी के साथ रेवा तट कुंभेश्वर में मातृशक्तियों समेत दूर दूर से धर्मप्रेमी शामिल हुए जो माँ नर्मदा जी को भेंट की गई
क चुनरी जिसमें उपस्थित समिति सदस्य जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा भूतपूर्व सरपंच राजेंद्र वरकडे सचिव संघ अध्यक्ष अभिषेक शर्मा पत्रकार संघ अध्यक्ष बंटू सिंगरौरे सरपंच कालीचरण मार्को सचिव देवेंद्र श्रीवास सुमेश अग्निहोत्री रामकुमार परते लक्ष्मण परते रोहित शर्मा टक्कू दुक्कु बर्मन निशू यादव अंकित यादव अजीत यादव रितेश साहू दीनू पटवा संत लाल यादव सोटू शर्मा आशिक करसा नीरज निरंकार एवं समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे मां नर्मदा जयंती की विशाल चुनरी शोभायात्रा में शोभायात्रा का शुभारंभ ग्राम टिकरिया से नारायणगंज बड़ी माई होते हुए कुंडेश्वर घाट में जाकर पूजा अर्चना कर मां नर्मदा को चुनरी चढ़ाई गई जिसमें समस्त क्षेत्र की जनता जनार्दन एवं सभी मां नर्मदा जीके हर हर नर्मदे के नारे के साथ मां नर्मदा को चुनरी भेंट की गई जिसमें मां नर्मदा चुनरी शोभायात्रा मैं भक्तजनो की की भारी भीड़ मां नर्मदा तट पर पूजा अर्चना करने के लिए उम्र पड़ी और कुछ भक्त भंडारा बनाकर मां नर्मदा के तट सभी भक्तजनों को प्रसाद के रूप में वितरण किया जिसमें हमारी समिति मां नर्मदा मैया जी से यही प्रार्थना करती है कि सभी भक्तजनों के ऊपर हमेशा ऐसे ही कृपा बनाए रखना जय मां नर्मदे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

15:15