मंडला जिले के किसानों को जागरूक करने हेतु यूएस (US) धान बीज कंपनी ने किया सेमिनार

मंडला जिले के किसानों को जागरूक करने का कंपनी ने किया छोटा सा प्रयास..

89

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आने वाले समय में किसानों के द्वारा अपने खेतों में खरीफ फसलों की बोनी की तैयारी शुरू कर दी है जिससे की किसान मित्र समय रहते अपने खेतों में धान और सीजन की अन्य फसलों का जायदा से जायदा उपार्जन कर सकें इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूएस (US) बीज कंपनी के द्वारा मंडला जिले के किसानों को जागरूक करने का एक छोटा सा सफल प्रयास होटल एस.एम.जे में एक सेमिनार के आयोजन के माध्यम से किया गया। जिससे की जिले के किसान अपनी पैदावार बढ़ाने में सफल रह सकें। किसानों को जागरूक करने के लिए यूएस (US) बीज कंपनी के सेमिनार में मंडला जिले के करीब 150 किसानों को जागरूक करने के साथ – साथ आने वाले समय में खेती के उपयोग में बुआई के लिए की जाने वाली उच्चतम किस्म के बीजों का उपयोग करने को लेकर के किसानों को समझाइश दी गई जिससे की किसान भाई अपनी उपज को जायदा से जायदा बड़ा सके और खेती के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ अर्जन कर अपनी माली हालत सुधार सकें।
कंपनी के आरएम और अन्य अधिकारियों ने किसानों को जागरूक करते हुए बतलाया कि मंडला जिले के बहुत से बड़े भू- भाग पर जमीनी स्तर पर पानी की कमी होती है और प्राकृतिक बारिश भी समय से पहले बंद हो जाती है जिससे की किसानों की फसलें सूख जाती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए किसान भाई कम दिनों में उपज होने वाली फसलों का चयन करना उचित होगा जिसके लिए कंपनी के द्वारा बाजार में अच्छे किस्मों के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही गई, साथ में किसानों को जागरूक करते हुए बतलाया गया की किसान भाई खेत में बोनी के लिए बीज उपचारित करना अति आवश्यक होता है, साथ ही किसान मित्र उचित मात्रा में ही खाद और फर्तीलाइजार का उपयोग करें फसलों में अधिक मात्रा में खाद और केमिकल का उपयोग अनावश्यक रूप से न करें साथ ही किसान भाई सिर्फ राजिस्टार्ड दुकानों से ही बीज लेवें और बीज खरीदते समय दुकान दार से जीएसटी वाले बिल की मांग जरूर करें जिससे किसान मित्रों के खेत में यदि बीज अंकुरण के समय कोई भी समस्या आती है तो बीज कंपनी के डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा किसानों की समस्या का समाधान किया जा सकें।
सेमिनार में किसानों की समस्याओं को सुनते हुए यूएस कंपनी के आरएम संजय जाटव जी और कंपनी के द्वारा मंडला जिले के लिए चयन किए गए प्रेरक श्री प्रेम प्रकाश पटले, रंजीत जांघेला, दुपेश रहंगडाले के द्वारा उचित सामधान का आश्वाशन दिया गया और सभी किसान भाइयों को अच्छे किस्म के बीज का चयन कर बुवाई करने को लेकर के प्रेरित किया गया जिससे की किसान मित्रों को अधिक से अधिक फसल की पैदावारी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम के अंत में सभी किसान भाइयों के लिए होटल एस.एम.जे में स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की गई।।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.