कलेक्टर ने किया ज्ञानदीप परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण
मंडला 25 फरवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मंगलवार को ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र पहुंचकर कक्षा 12वी की वार्षिक परीक्षा का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र पर किए गए प्रबंधों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों में विद्यार्थियों के लिए पानी, बिजली, बैठक व्यवस्था, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित थे।
