वृहद वृक्षा रोपण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न…

24

रेवांचल टाईम्स – मण्डला मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देष्य से विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेशव्यापी वृक्षारोपण विषेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तारत्मय में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मान. एस.के. जोषी के निर्देशन में एवं मान. प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीष/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डला के मार्गदर्शन में यह अभियान निरन्तर चलता रहेगा। इसी क्रम में अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मण्डला, सरदार पटैल कॉलेज मण्डला, मा.शाला बड़ी खैरी, शासकीय रानी अवंती बाई उ.मा. कन्या विद्यालय मण्डला, शासकीय हाई स्कूल पड़ाव, एन.के.एन. स्कूल मण्डला, ब्रेन चाईल्ड एकेडमी मण्डला, बेलवेदर विद्यालय मण्डला, महर्षि विद्या मंदिर मण्डला, निर्मला हा.से. स्कूल, भारत ज्योति हा.से. स्कूल, उपनगर महाराजपुर, ग्राम पौंड़ी की पहाड़ी, सहस्त्रधारा रोड में वन विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से लगभग दस हजार वृक्षो का रोपण किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 13.08.2024 को मोन्टफोर्ट विद्यालय मण्डला एवं शासकीय हाई स्कूल पड़ाव में भी वृक्षारोपण एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


मान. प्रवीण कुमार सिन्ह जिला न्यायाधीष/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में जिन स्थलों पर पौधारोपण किया गया वहा पर छात्रों के संवैधानिक अधिकार व कर्तव्यों को विस्तार से समझाया गया। उन्होंने बताया कि वायु में पीएफ लेबर 2.5 से अधिक नहीं होना चाहिए किन्तु दिल्ली जैसे महानगर में इसकी मात्रा 102 है तथा भारत के 80 शहर में मानक स्तर से अधिक प्रदूषण है दिल्ली विश्व के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हो गया है जहॉं सांस लेना मुश्किल हो रहा है आपने आगे बताया कि पीपल, नीम, बरगद के वृक्षों को रोपित करना श्रेयष्कर है जिससे आक्सीजन प्रचुर मात्रा में वायु मण्डल को प्राप्त होती है हम विकास के लिए जितने वृक्ष काटते है उनसे अधिक वृक्षों का रोपण हमें पहले करना चाहिए, उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से अपने जन्म दिवस के अवसर पर पेड़ लगाकर उसे संरक्षित करने की आवश्वकता पर बल दिया। संवैधानिक कर्तव्यों के बारे में बताया कि हर भारतीय को संविधान का सम्मान करते हुए राष्ट्रीय ध्वज व गान का सम्मान करना चाहिए। स्वतंत्रता संग्राम में जो संघर्ष हुआ हजारों नेशनल हीरों जो शहीद हुए व हमें स्वतंत्रता दिलवाया उनके प्रति हमारे मन में श्रद्धा होनी चाहिए हमें देश की संप्रभुता एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारी सभी विरासत हेरीटेज की सुरक्षा, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों के बारे में बताया उन्होंने नागरिकों को सचेत किया कि ऐसा दिन न आये कि हमें पानी के लिए युद्ध करना पड़े क्योंकि पानी का स्तर नीचे जा रहा है साथ ही आक्सीजन न खरीदना पड़े । सभी विद्यालयों ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण व विधिक साक्षरता के प्रत्येक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.