सरकार के खजाना में हो रही हेराफेरी जिम्मेदार मौन

12

 

रेवांचल टाइम्स मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में कैसे कैसे विकास हो रहे है ये कागज बात रहे है जबकि जमी हकीकत कुछ और व्यथा बया कर रही है बडे बड़े मंचों से विकास पुरूष और जनप्रतिनिधि अपना गला फाड़ फाड्कर विकास की कहानी लोगो को सुना रहे है पर जमी हकीकत में बैठे भ्रस्ट अपने निजी स्वार्थ के चलते सरकारी धन में ताक लगाकर बैठे रहते है जब भी इन्हें मौका मिलता है अपनी तिजोरी भरने में कोई कसर नही छोड़ते है लूट खसौट का खेल सरेआम चल रहा है

ऐसा ही मामला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बारंगदा का है सूत्रों से जानकारी अनुसार ग्राम!पंचायत द्वारा सलैया (माल ) में 15वे वित्तीय से लगभग एक लाख चालीस हजार लागत से 50 मीटर सी.सी सड़क निर्माण कराया जा रहा है!जिसमे सरकार के पैसो की खुलेआम होली खेल लूट सको तो लूट की तर्ज में सरकारी धन में लूट सरेआम चल रही है !बताया गया है सीसी सड़क में स्टीमेट के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा मन माफिक कार्य चल रहा है !सड़क की मोटाई कम कर बनाई जा रही है ! रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया गया बाइब्रेटर का उपयोग भी नहीं किया जा रहा है तराई भी जब की जाती जब कोई आने वाला होता है जगह जगह से मटेरियल उखड़ने भी लगा है जिससे गिट्टी अलग दिखाई दे रही है !घटिया से घटिया कार्य किया जा रहा बरसात के आते ही सड़क स्वयं अपनी पूरी पोल खोल देगी सड़क की लम्बाई भी कम मापी गई है जो जाँच का विषय है बताया यह भी गया है की उपयंत्री साहब लेआउट बस डालने आये थे फिर दर्शन नही हुए सूत्र बताते है उपयंत्री मौके पर जाकर काम नहीं देखते है बस पैसा दिखा दो मूल्यांकन हो जाता है सरपंच सचिव उपयंत्री मिलकर सरकार के खजाने से स्वयं की तिजोरी भर रहे जन मानस की मांग है की सड़क की निष्पक्ष जाँच कर हो रहे फर्जीवाड़े में लगाम लगाई जाए

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

01:20