कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सिंगारपुर विद्यालय में हुए विविध कार्यक्रम
रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परंपराओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे । निर्देशों का पालन करते हुए पी एम श्री एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी की अध्यक्षता में विद्यालय स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी एवं अन्य उपस्थित शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा की पूजन अर्जन कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया । कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा अंबिका बैरागी , दीक्षा बैरागी और सत्यम ने कृष्ण के बाल रूप का चित्रण प्रस्तुत किए । गीतांजलि बैरागी , अमृता बैरागी के द्वारा राधा के रूप में अपनी प्रस्तुति दी जो बहुत ही मनमोहक रही हैं । युगल नृत्य में गीतांजलि और अंबिका बैरागी ने “राधा कैसे ना जले” गीत में अपनी शानदार प्रस्तुति दी , वहीं आर्या बैरागी ने “वो कृष्णा है” गीत पर अपनी नृत्य प्रस्तुत की । साथ अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी ने उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन कर उनके वचनों को अपने जीवन में धारण करने सच और सत्य के साथ चलना और श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता के बारे में संबोधित किया । आभार लवकेश कुर्मेश्वर एवं मंच संचालन गणेश परते के द्वारा किया गया ।
वही कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम संस्था के प्रभारी प्राचार्य जय बैरागी सरला चौधरी, आसिफ खान महेश सरोटे गणेश परते हेमंत वरकड़े , लवकेश कुर्मेश्वर देवेंद्र मार्को मुरली पटेल ,चंद्र सिंह मसराम ,भाग सिंह उर्वे , नीतू श्रीवास प्रियंका तेकाम पूजा बर्मन , सुलेखा चक्रवर्ती एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।