जनपद पंचायत नैनपुर में हुए भ्रष्टाचार के बाकी आरोपियों पर कार्यवाही कब

103

 

रेवाचंल टाईम्‍स नैनपुर जनपद पंचायत नैनपुर में हुये करोड़ो के घोटाला करने बाले चार आरोपियो को गत 10 दिसम्बर 2023 को नैनपुर पुलिस ने हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जहां से मुख्य आरोपी जितेंद्र जंघेला के अलावा तीन आरोपियों को माननीय न्यायालय के द्वारा जेल भेज दिया गया है। जो अभी भी जेल में समय व्यतीत कर रहे हैं इस घटना के आज 52 दिन बीत जाने के बाद भी नैनपुर पुलिस अन्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है 1 करोड़ 16 लाख 56 हजार 1 रुपये 60 पैसे के गबन मामले में शासकीय राशि की हेरा फेरी करने बालो के बैंक एकाउंट पुलिस ने खगाल कर फाइल तो मोटी कर लिया परंतु बाकी आरोपी खुलेआम घूम रहे शेष आरोपियों पर कार्रवाई आज तक क्‍यो नहीं हो पा रही है कैसे शासकीय धन की वसूली हो पावेगी साथ ही आरोपियों को दंड मिल पावेगा यह गम्भीर विषय बना हुआ है जनपद पंचायत के कम्प्यूटर आपरेटर ने तत्कालीन जनपद पंचायत के 7 सी ई ओ की डीएससी का इस्तेमाल कर उपरोक्त गबन लगातार करते रहा है। गबन के दरमियान सी ई ओ बदलते रहे ओर आज भी अन्यत्र स्थानों में कार्यरत हैं। मगर किसी पर भी आज तक कोई कार्रवाई न हो पाना अनेक सवाल खड़े कर रहा है। क्या सर्वे सर्वा मात्र जितेन्द्र जघेला ही था या अन्य सम्बंधित खाते दारो व अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावेगी नवागत नैनपुर नगर निरीक्षक से जन अपेक्षा है कि धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी 34 भादवि के शेष आरोपियों पर कार्यवाही की जाए

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.