बड़ी खबर… कलेक्टर औऱ पुलिस अधीक्षक हटाए गए

कब होगी धूमा के बैल बाजार ठेकेदार और दलालो पर कार्रवाई. ..... आधा सैकडा गौवंश की हत्याकां

1,016

कलेक्टर और एसपी हटाए गए

रेवांचल टाईम्स – प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गौ माता की निर्मम हत्या को लेकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, वही जानकारी के अनुसार सिवनी पिछले दिनो सिवनी जिले के अलग – अलग थाना क्षेत्रो पर आधा सैकडा से ज्यादा गौ वंस की गला रेत कर हत्या कर नदी और जंगलों में फैकने के मामले को लेकर जिला कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है और सिवनी जिले की नई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन को पदस्थ कर दिया गया है वहीं पूरे मामले को लेकर सकल हिन्दू समाज ,हिन्दू संगठन ,समाजसेवी व राजनीतिक दल आक्रोष मे है तो वही मामले को गम्भीरता को देख प्रशासन ने दो लोगो की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी क्षितिज सिंघल ने दो व्यक्ति क्रमशःशादाब खान पिता इसराइल खान उम्र 27 साल निवासी ग्राम ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी एवं वाहिद पिता वाजिद उम्र 28 साल निवासी ग्राम गवारी चौकी पलारी थाना केवलारी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
वही मामले मे लिप्त और भी लोगो की शिनाख्त मे प्रशासन लगा हुआ हैl तो वही धूमा बैल बाजार ठेकेदार और दलालो पर भी कार्रवाई करने को लेकर मांग की जा रही हैl बडी संख्या में गौवंश की निर्मम हत्या के मामले को लेकर सभी जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। और अरोपीयो के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी और कार्यवाही की मांग को लेकर रैली ज्ञापन सौंपा जा रहा है। पूरे मामले को गंभीरता से देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा जिस तरह से कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया वैसे तो घटित घटना क्षेत्र के थानेदार संबंधित तहसीलदार नायक तहसीलदार और एसडीओपी और एसडीएम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए थी। जो देख रहा होगा तब तक हो पाएगी ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.