Sawan 2024: इस तारीख से शुरू हो रहा है श्रावण मास, जानें कब-कब पड़ेंगे सावन सोमवार

69

हिंदू कैलेंडर का पांचवा महीना श्रावण मास होता है, जिसे सावन महीना कहा जाता है. आषाढ़ महीने के बाद सावन महीना आता है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन महीने के सोमवार विशेष होते हैं. सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ को जल चढ़ाने से पूजा करने से, व्रत करने से वे जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं. सावन सोमवार व्रत के अलावा सावन महीने में मंगला गौरी व्रत भी रखे जाते हैं. इसके अलावा सावन शिवरात्रि भी इस महीने के सबसे महत्‍वपूर्ण दिनों में से एक होता है. आइए जानते हैं कि सावन महीना कब से शुरू हो रहा है और इसकी महत्‍वपूर्ण तिथियां.

इस साल सावन महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है और 19 अगस्‍त 2024 को समाप्‍त होगा. इस बार सावन महीने पर कमाल का संयोग बन रहा है, सावन महीने की शुरुआत भी सोमवार से हो रही है और सावन महीने का आखिरी दिन भी सोमवार को ही पड़ रहा है. इसके चलते इस बार सावन महीने में 5 सोमवार पड़ेंगे. सावन महीने में 5 सोमवार का पड़ना बहुत शुभ माना जाता है.

सावन सोमवार 2024 

सावन का पहला सोमवार व्रत – 22 जुलाई, 2024.
सावन का दूसरा सोमवार व्रत – 29 जुलाई, 2024.
सावन का तीसरा सोमवार व्रत – 5 अगस्त, 2024.
सावन का चौथा सोमवार व्रत – 12 अगस्त, 2024.
सावन का पांचवां सोमवार व्रत – 19 अगस्त, 2024

सावन का पहला मंगला गौरी व्रत- 23 जुलाई, 2024.
सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत- 30 जुलाई, 2024.
सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत- 6 अगस्त, 2024.
सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत- 13 अगस्त, 2024.

सावन शिवरात्रि 2024

सावन महीने की शिवरात्रि बहुत खास होती है. शिवरात्रि व्रत हर महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है. सावन महीने की शिवरात्रि 2 अगस्त 2024, शुक्रवार को पड़ रही है. पंचांग के अनुसार, सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त की दोपहर 3.26 बजे शुरू होगी और 3 अगस्त को दोपहर 3.50 बजे समाप्त होगी. चूंकि शिवरात्रि की पूजा रात को निशिता काल में की जाती है इसलिए सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को मनाई जाएगी.

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.