बी.ए. तृतीय वर्ष (एन.ई.पी.) 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित

28

रेवांचल टाईम्स – जबलपुर 05 जुलाई। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा बी.ए. तृतीय वर्ष 2024 (एन.ई.पी.) का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया है। बी.ए. तृतीय वर्ष 2024 परीक्षा (एन.ई.पी.) में कुल 8967 परीक्षार्थी में से 7425 उत्तीर्ण हुए एवं परीक्षा परिणाम लगभग 83 प्रतिशत रहा। विदित हो कि पूर्व में भी विश्वविद्यालय द्वारा एन.ई.पी. के 05 परीक्षा परिणाम अंतिम प्रश्न पत्र के दिन एवं 03 परीक्षा परिणाम दूसरे दिन जारी किये जा चुके हैं। साथ ही बी.एससी. तृतीय वर्ष 2024 एवं बी.काम. तृतीय वर्ष 2024 परीक्षा के परिणाम भी विगत सप्ताह घोषित किये जा चुके हैं।

वही कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के नए पाठ्यक्रमों बी.काम., बी.काम. (कम्प्यूटर एप्लीकेशन), बी.एससी (गणित समूह), बी.एससी (जीव विज्ञान समूह), एम.बी.ए. (एक्जीक्यूटिव) एवं अन्य सर्टिफिकेट, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को सत्र 2024-25 से शामिल किया जा रहा है। अतः विश्वविद्यालय इनकी परीक्षाओं को भी शीघ्र सम्पन्न कर शीघ्रातिशीघ्र उनके परिणाम जारी कर अपने ध्येय वाक्य ‘समय पर परीक्षा, समय पर परिणाम’ को भलीभूत करने का निरंतर प्रयास करेगा।

वही कुलगुरु प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने पुनः प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य में संलग्न पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, उपकुलसचिव अभयकांत मिश्रा एवं सहायक कुलसचिव श्रीमती सुनीता देवड़ी आदि उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.