निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं ‘रोजगार मेला‘ के समापन सत्र तक हुए 150 शॉर्टलिस्टेड

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर

76

रेवांचल टाईम्स – जबलपुर 05 जुलाई। रोजगार मेले एवं कैरियर परामर्श में छात्रों का रुझान सकारात्मक रहा है। फाइनल सिलेक्शन कर कम्पनियों द्वारा प्रदान किये जा रहे प्रस्ताव-पत्र पाकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। यह जीवन का प्रारंभिक पड़ाव है। निरंतर स्वयं को अपडेट करते रहें, और आगे बढ़ें। उक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. कुलगुरु प्रो राजेश कुमार वर्मा ने कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं रोजगार मेले के समापन सत्र में व्यक्त किये।

विशिष्ट अतिथि अजय तिवारी, डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर, सेडमैप, जबलपुर द्वारा उद्यमिता विकास के क्षेत्र में शासकीय नीतियों को जानकारी प्रदान की गई। उनहोंने रोजगार एवं स्वरोजगार के प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

10 दिव्यांग जनो का नेशनल कैरियर सर्विस सेंटर, भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, जबलपुर द्वारा शॉर्टलिस्ट किये गए जिन्हें 1 वर्ष का प्रशिक्षण एवं ढ़ाई हज़ार का स्टेफण्ड दिया जाएगा तथा रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। साथ ही 05 प्रतिभागियों को प्रस्ताव-पत्र (अॅाफर लेटर) प्रदान किया गया।

विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ने कौशल विकास संस्थान द्वारा कैरियर परामर्श शिविर के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों द्वारा इंटरेक्टिव व्याख्यानों की श्रृंखला में आज मुख्य अतिथि सुश्री प्राप्ति संघवी, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं श्री विकास श्रीवास्तव, चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अपने कॉमर्स एवं एकाउंट फील्ड की जानकारी भी प्रदान की गई।

प्रो. सुरेंद्र सिंह, संयोजक, कैरियर गाइडेंस काउन्सलिंग ट्रेनिंग प्रकोष्ठ ने कहा कि विश्वविद्यालयीन शिक्षण विभागों एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं समस्त विद्यालयों के 12वीं पास छात्र-छात्राओं, स्नातक, स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं हेतु तीन दिवसीय ‘‘12वां कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं रोजगार मेले‘‘ का आयोजन किया गया, इसमें स्थानीय, राज्य स्तरीय एवं देश की प्रतिष्ठित कंपनियों की सहभागिता रही।

कौशल विकास संस्थान के डॉ. अजय मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय 12वां निःशुल्क कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं रोजगार मेले में अभी तक 900 छात्र-छात्राओं द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड रजिस्ट्रेशन लिंक में एवं आनस्पॉट पंजीयन कर सहभागिता की गई है एवं 22 कंपनियों द्वारा रिक्रूटमेंट एवं करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

समापन सत्र का संचालन डॉ मीनल दुबे एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिगण, एच.आर., विश्वविद्यालय के डॉ हरीश यादव, डॉ धीरेंद्र मौर्या, इं. महावीर त्रिपाठी, डॉ सुनील चौधरी, सम्राट बोस, सुश्री प्रियंका सिंह, डॉ निशा डहेरिया, डॉ श्वेता तिवारी, डॉ रोहित पाण्डे, सुश्री भावना यादव, एवं सभी पंजीकृत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.