मोचा में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ
मंडला 20 सितंबर 2024
प्रशासन वन स्टॉप सेंटर मण्डला ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मण्डला द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी के निर्देशानुसार 20 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत मोचा परियोजना बिछिया जिला मण्डला में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पोषण महासत्ता में व्यंजन प्रतियोगिता, पोषण मटका कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक साथ ही ढोल ताशे के साथ रैली निकालकर लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें बालिका और माता को बेबी किट और सोंठ के लड्डू दिए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को पोषण संबंधित जानकारी एवं स्वास्थ्य की देखभाल, मासिक धर्म के समय स्वच्छता और विशेष स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया गया। कार्यशाला में ग्राम पंचायत के सहायक सचिव एवं कार्यकर्ता सहित समस्त कर्मचारी एवं वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी/स्टाफ उपस्थित रहे।