रेत का अवैध परिवहन करते हुये ट्रेक्टर वाहन जप्त किये गये

18

मंडला 20 सितंबर 2024

प्रभारी अधिकारी खनिज ने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में खनिज विभाग मण्डला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन तथा अवैध भण्डारण के विरूद्ध सतत् रूप से कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 20 सितंबर 2024 को बिछिया से डिण्डौरी रोड पर ग्राम कोको से रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुये 3 वाहन ट्रेक्टर 2 वाहन न्यू पावर ट्रेक बिना नंबर एवं 1 वाहन न्यू सोनालिका बिना नंबर को खनिज विभाग द्वारा जप्त किया गया। उक्त वाहनों को शासकीय अभिरक्षा में संबंधित थाना बिछिया की सुपुर्दगी में दिया गया है। जिनके विरूद्ध म०प्र० खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही सहायक खनि अधिकारी, खनि निरीक्षक, एवं खनिज अमले द्वारा की गई है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.