फॉरेस्ट विभाग द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के विरोध में छात्र उतरे मैदान पर

52

 

*फॉरेस्ट विभाग हाय हाय खेल मैदान खाली करो के लगाए नारे*

*रेवांचल टाइम्स जुन्नारदेव*
फॉरेस्ट विभाग द्वारा वर्तमान में वन भूमि में फेंसिंग का कार्य किया जा रहा है, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव परिसर से सटकर वन विभाग द्वारा किए जा रहे हैं फेंसिंग निर्माण कार्य का विरोध विद्यार्थियों ने बुधवार को जमकर किया। विद्यार्थियों का कहना है कि फॉरेस्ट विभाग द्वारा जिस स्थान पर फेंसिंग का कार्य किया जा रहा है वह महाविद्यालय की है और उसे स्थान पर खेल मैदान प्रस्तावित है विद्यार्थियों ने खेल मैदान खाली करो वन विभाग है-है के नारे भी लगाए।
*50-60 विद्यार्थी हुए एकत्रित काम को रोका* महाविद्यालय की भूमि पर निर्माण कार्य होता देख महाविद्यालय प्रबंधन और विद्यार्थी इसका विरोध करने मौका स्थल पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की किंतु जब वन विभाग के अधिकारी नहीं माने तब 50 से 60 विद्यार्थी एकजुट हो गए और कार्य का विरोध करने लगे वही महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एके टांडेकर, प्रोफेसर रोड वाडिवा, प्रोफेसर मनोज मालवीय, एनसीसी अधिकारी मोहम्मद आबिद, खेल अधिकारी नीरज पाल द्वारा विद्यार्थियों को समझाइश दी गई जिसके बाद काम रोके जाने के उपरांत विद्यार्थी शांत हुए। इसके पूर्व विद्यार्थी वन विभाग हाय हाय कॉलेज की भूमि खाली करो के नारे लगाते रहे।
*इनका कहना है*
वन विभाग द्वारा महाविद्यालय की भूमि पर फेंसिंग लगाई जा रही है जिसे लगभग तीन दिन पूर्व रोका गया था और भूमि सीमांकन हेतु तहसीलदार जुन्नारदेव को पत्र भी प्रेषित किया गया है किंतु वन विभाग द्वारा बिना सीमांकन के कार्य प्रारंभ कर दिया गया है इसके विरोध में विद्यार्थी सामने आए हैं।
डॉ एके टांडेकर
प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव

Leave A Reply

Your email address will not be published.