शिक्षण संस्था की छात्राओं ने रक्षा बंधन के त्योहार पर थाना प्रभारी को बांधा राखी…
रेवांचल टाईम्स – मंडला नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने सोमवार को
ग्लोटेक कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर में उपस्थित हुए जहां दर्जनो छात्राओं ने थाना प्रभारी को भाई स्वरूप मे मानकर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाते हुए राखी बांधकर सुरक्षा का वचन लिया। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि हम हमेशा सभी बहनों की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे। थाना प्रभारी ने बताया की पदस्थ नैनपुर नगर में नगर की जिम्मेवारी समय का अभाव होने के चलते अधिकांश त्योहार से वंचित होना पड़ता है। किंतु आज ग्लो टेक एजुकेशन केंद्र के माध्यम से इन छात्राओं ने मुझे राखी बांध अपनातत्व का एहसास कराया। हाल ही में हुई बंगाल की घटना लोगों को चिंतित कर रही है. ऐसे परिदृश्य में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. कार्यक्रम के बाद थाना प्रभारी ने सभी बहनों के मोबाइल में अपना मोबाइल नंबर सेव कराया और समस्या पर फोन करने की अपील की। थाना प्रभारी ने छात्राओं का हौसला प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा के महत्व को समझाया।