21 अगस्त को भारत बन्द की, कि अपील

40

रेवांचल टाईम्स – मंडला, अपील रुढीजन्य परम्परा आधारित मध्यप्रदेश सर्व आदिवासी समाज जिला मंडला, राष्ट्रीय स्तर के 21अगस्त 2024 को भारत बंद के आव्हान का समर्थन करता है। आर एस एस – भाजपा समर्थित केन्द्र सरकार जानबूझकर अनुसूचति जाति और अनुसूचित जनजाति समाज को परेशान करने की नयी नयी चालें चलती रहती है! 2018 में भी एंट्रोसिटी एक्ट को खत्म करने का जुगत लगाया था और फिर से 2024 में अनुसूचति जाति /जनजाति वर्ग के आरक्षण को खत्म करने का वही रास्ता अपनाया है।

इसलिए वर्तमान केन्द्र में बैठी एस सी एस टी समाज के हक अधिकार को छीनने वाली भाजपा सरकार को मुंहतोड जवाब देने एस सी और एस टी वर्ग के दोनों समाज मिलकर भारत बंद के आव्हान को तन मन धन लगाकर सफल बनाने की प्रतिज्ञा लेकर सफल बनायेगे |

इसलिए एस सी एस टी समाज के सभी उर्जावान युवा, महिला, छात्र-छात्राओं, किसान, बुद्धिजीवियों, अधिकारी, कर्मचारियों, पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य साथियों और सभी एस सी एस टी समाज के पदाधिकारिओं से बारंबार विनम्रता अपील है कि अपने अपने सर में कफन बांधकर अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा और क्रांतिकारी टांड्या भील की भांति तैयार हो जाएं |

भारत बंद के आव्हान को सफल बनाने अपील – एम एस मरावी, मझगांव (नारायणगंज)
जिला मंडला (म.प्र.)

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.