किसानों को नहीं मिल रही सम्मान निधि राजस्व विभाग की लापरवाही का परिणाम दोषियों पर कार्यवाही की मांग

20

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, राजस्व विभाग मध्य प्रदेश के मंडला जिले में मनमानी लापरवाही करने पर उतारू हो गया है शासन प्रशासन द्वारा इस विभाग पर लगाम नहीं लगाई जा रही है यही वजह है कि यह विभाग सिर्फ मनमानी ही मनमानी कर रहा है राजस्व कार्यालय में ढेर सारी प्रकरणों का अंब।र लगा हुआ है सही निराकरण प्रकरणों की नहीं की जा रही है पैसों की प्रभाव में आकर राजस्व कार्यालय में गड़बड़ी की जा रही है मंडला जिले में राजस्व संबंधी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण करने में शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है पटवारी और राजस्व निरीक्षक मुख्यालय में नहीं रह रहे हैं जैसे-तैसे अप डाउन करके अपनी सेवाएं दे रहे हैं जरूरतमंदों को पटवारी और राजस्व निरीक्षक आसानी से नहीं मिल रहे हैं और न ही इनका काम आसानी से हो पा रहा है सबसे ज्यादा गड़बड़ी की जानकारी मंडला जिले की तहसील नैनपुर के राजस्व कार्यालय की मिल रही है यहां पर समस्याओं की लंबी सूची लगी हुई है समस्याओं का निराकरण यहां पर नहीं हो रहा है पीड़ितों को परेशान किया जा रहा है प्रकरणों की सही निराकरण यहां पर नहीं की जा रही है सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायतों का निराकरण यहां पर नहीं किया जा रहा है मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा के एक शिकायतकर्ता ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है कि राजस्व विभाग नैनपुर की लापरवाही की वजह से लगभग 1 साल से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि सभी तरह की कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद भी नहीं दी जा रही है इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई है जो अभी तक नहीं की जा रही है सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण नहीं किया जा रहा है यहां पर पटवारी राजस्व निरीक्षक मनमानी कर रहे हैं राजस्व कार्यालय नैनपुर में एसडीम तहसीलदार नायब तहसीलदार नियमित रूप से निर्धारित समय अनुसार कार्यालय में मौजूद नहीं रह रहे हैं इसलिए भी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है जन अपेक्षा है राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग पर लगाम लगाई जाए और वंचितों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की पिछली पूरी राशि 1 साल की प्रदान की जाए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.