आंगनवाड़ी भवन निर्माण समय पर पूर्ण कराएं – श्री श्रेयांश कूमट
महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक में निर्देश
मंडला 20 फरवरी 2025
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न मदों में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बैठक में आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की धीमी गति से होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करें। कार्य की गति बढ़ाएं एवं निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी, सहायक संचालक लीना चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई एवं नारायणगंज, 7 विकासखण्ड अंतर्गत समस्त परियोजना अधिकारी एवं समस्त सहायक यंत्री उपस्थित रहे।
