आनंद उत्सव के तहत प्रशासन और न्यायाधीशों के बीच हुआ क्रिकेट मैच
मंडला 22 जनवरी 2025
आनंद उत्सव 2025 अंतर्गत जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों के मध्य क्रिकेट स्पर्धा मंडला प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को स्टेडियम ग्राउंड में जिला प्रशासन एवं न्यायाधीशों के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। टॉस न्यायाधीशों की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस रोमांचक मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम ने जीत हासिल की। मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। निश्चित रूप से क्रिकेट खेलने के बाद दोनों टीमों के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।