पीएम जनमन में श्रेष्ठ कार्यों के लिए मंडला की राष्ट्र स्तर पर हुई सराहना

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने नई दिल्ली में आयोजित कॉफ्रेंस में किया प्रस्तुतिकरण

3

 

 

मंडला 22 जनवरी 2025

भारत मंडपम नई दिल्ली में पीएम जनमन डीएम/डीसी कॉफ्रेंस का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कॉफ्रेंस में देश के 18 राज्यों के विशेष पिछड़ी जनजातीय जनसंख्या वाले जिलों को शामिल किया गया। मध्यप्रदेश से मंडला सहित अन्य 12 जिलों ने इसमें हिस्सा लिया। पीएम जनमन अंतर्गत बेहतर कार्ययोजना और क्रियान्वयन के लिए चिन्हित जिलों को प्रस्तुति के लिए चुना गया। मध्यप्रदेश की ओर से इस हेतु मंडला जिले का प्रस्तुति हेतु चयन किया गया। जिले की ओर से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा पीएम जनमन अंतर्गत शत् प्रतिशत प्रगति के लिए तैयार कार्ययोजना और उसके क्रियान्वयन के लिए सतत चरणबद्ध अनुश्रवण प्रक्रिया की विस्तृत प्रस्तुति की गई। इसके अंतर्गत जिले में पीएम जनमन आवास को शीघ्र पूरा कराने हेतु किए गए नवाचार जैसे सामाग्री प्रबंधन, राज मिस्त्रियों का प्रशिक्षण, जिले में बनी प्रदेश की पहली पीएम जनमन आंगनबाड़ी का निर्माण और लोकार्पण के लिए मंडला की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई। कॉफ्रेंस के पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा अन्य राज्यों को मंडला जिले की तरह कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का सुझाव दिया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए मंच से मंडला जिले को बधाई दी गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.