नैनपुर से बागेश्वर धाम तक पद यात्रा में निकले श्रद्धालु
रेवांचल टाइम्स मंडला – नैनपुर। धर्म नगरी नैनपुर में समय-समय पर धार्मिक प्रतिक्रियाए देखने को मिलती है जहां नैनपुर में धर्म को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं लोगों में भगवान के प्रति एक विशेष श्रद्धा देखी जाती है। इसी क्रम में आज नैनपुर मक्के से पदयात्रा करते हुए छ: श्रद्धालु अमन बंदेवार ,अबदेश ठाकुर , दीनदयाल बंदेवार ,संदीप भवरे ,गुलशन ठाकुर अभय ठाकुर बागेश्वर धाम के लिए रवाना हुए। मक्के से पदयात्रा करते हुए नैनपुर पहुंचकर सर्वप्रथम नैनपुर में स्थित प्रमुख मंदिरों में पूजन अर्चन की इसके पश्चात रवाना होने के पूर्व बाजे गाजे और झांकियां से उन्हें नैनपुर से लगी सीमा तक भक्तों ने विदाई दी। फूल माला से उनका स्वागत किया गया। श्री रामलला अयोध्या राम मंदिर स्थापना दिवस संकल्प पूर्ण होने के शुभ अवसर पर नैनपुर से बागेश्वर धाम पद यात्रा 22 जनवरी 2025 से प्रारंभ कर 20 फरवरी 2025 को बागेश्वर धाम पहुंचकर अपनी पदयात्रा का समापन करेंगे।
