संविधान दिवस के साथ पार्टी का स्थापना दिवस भी मनाया आम आदमी पार्टी ने

50

 

रेवाँचल टाईम्स- मंडला, में आम आदमी पार्टी जिला संगठन के द्वारा संविधान दिवस के साथ पार्टी का स्थापना दिवस भी हर वर्ष की तरह जिला मुख्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पी.डी.खैरवार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है,कि कार्यकर्ताओं ने देश के पवित्र संविधान ग्रंथ के सामने दीप प्रज्जवलित कर संविधान के द्वारा दिये गए अधिकारों को संक्षिप्त में साझा किया। देश की अखंडता और एकता के प्रतीक संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन कर कार्यक्रम में भागीदारी निभाने पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी के हित के लिए सदैव काम करते देश के समग्र विकास में सहयोगी बनने का संकल्प लिया है। कार्यकर्ता नकुल ने कहा, कि संविधान के नक्शे कदम पर चलकर आम आदमी पार्टी ने देश में विकास का परचम लहराकर देश दुनिया को लोकतंत्र की परिभाषा बता दिया है। वरिष्ठ कार्यकर्ता चंद्रगुप्त नामदेव ने कहा, कि भारत का लोकतंत्र संविधान में दी गई शक्तियों से चल रहा है।जिसको और भी मजबूत करने आम आदमी पार्टी लगातार काम करती जा रही है। वरिष्ठ कार्यकर्ता डी.डी. कुमरे ने कहा,कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही देशवासियों को न्यायसंगत विकास दिलाने एक क्रांति से हुआ था। वरिष्ठ कार्यकर्ता डी.एस.वरकड़े ने कहा,कि आप के सूत्रधार और वर्तमान राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आम आदमी की मूलभूत सुविधाओं पर बढ़-चढ़कर काम करके विकास का राह दिखा दिया है।सहजान परस्ते ने कहा,कि आगे भी आम आदमी की हर छोटी-बड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म करने के लिए पार्टी देश भर में काम कर रही है। देश में जन-जन को संविधान का प्राथमिक ज्ञान होना बहुत जरूरी एडवोकेट एस.के.परते ने बताया।जिसके लिए सरकार की भी जिम्मेदारी तय हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.