शहर में कानून एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने मंडला पुलिस का विशेष अभियान — 20 बिना नंबर प्लेट वाहन पर कार्रवाई, बस स्टैंड क्षेत्र में अस्थाई पुलिस व्यवस्था
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के नेतृत्व में दिनांक 26/11/2025 को एसडीओपी मंडला पीयूष मिश्रा, यातायात प्रभारी ललित धुर्वे एवं थाना कोतवाली पुलिस बल द्वारा शहर में एक व्यापक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में केंद्रित था जहाँ यातायात दबाव अधिक रहता है— जैसे रेड क्रॉस चौराहा, चौपाटी क्षेत्र, चिलमन चौक, बस स्टैंड* परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थल।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बिना नंबर प्लेट, बिना वैध दस्तावेज के चल रहे वाहनों, मॉडिफाई नंबर प्लेट, मॉडिफाई साइलेंसर, रॉन्ग साइड चलते हुए, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालको को समझाइए देते हुए 20 वाहनों चालानी कार्रवाई की गई ।
इसके साथ ही अपने सामने *वाहनों में नियमानुसार नंबर प्लेट लगवाई गई।
साथ ही दुकानों के सामने अनियमित पार्किंग कर मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहन चालकों को भी कड़ी समझाइश दी गई।
पुलिस टीम द्वारा शहर के संवेदनशील स्थानों पर शराब बिक्री, सट्टा-जुआ एवं अन्य अवैध गतिविधियों की आशंका वाले इलाकों का निरीक्षण किया। बस स्टैंड क्षेत्र में बढ़ती भीड़ और यातायात समस्याओं को देखते हुए वहाँ अस्थाई पुलिस व्यवस्था स्थापित करने तथा रात्रिकालीन पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्णय लिया गया। दो पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती भी बस स्टैंड क्षेत्र में की गई है।