जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय भूआ_बिछिया बना पुरुष वर्ग में चैंपियन

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल केलैंडर 2025-26 के अनुसार दिनांक 26 नवंबर 2025 को शासकीय महाविद्यालय बम्हनी बंजर में अंतर महाविद्यालय जिला स्तरीय पुरुष वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय की पुरुष वालीबॉल टीम ने सहभागिता दर्ज कराई।
जिसमें फाइनल में कांटे का मुकाबला हुआ फाइनल मैच भुआ_बिछिया एवं रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला के मध्य हुआ बिछिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रानी दुर्गावती महाविद्यालय मंडला को परास्त कर विजेता का खिताब हासिल किया। महाविद्यालय के प्राचार्य आर के कोस्टा द्वारा पूरी टीम एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ अनूप सिंह परिहार और सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।