जादू नहीं विज्ञान-समझना समझाना आसान

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के अंतर्गत भुआ बिछिया में अध्ययनरत विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जाग्रत करने, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, विभिन्न प्रकार की चमत्कारिक घटनाओं में निहित विज्ञान को समझाने के दृष्टिकोण से विद्यालय स्तर पर जादू नहीं विज्ञान कार्यक्रम आयोजित कर उसे अगले चरण में विकासखंड स्तर पर आयोजित सांदीपनि विद्यालय बिछिया कार्यक्रम में दिनाँक 22 नवंबर को शासकीय हाई स्कूल माँझीपुर ने नाट्य मंचन में विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला स्तर पर जिला कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य शिक्षाविदों के समक्ष भी अपना प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।।कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रयोगों को उपस्थित जन मानस के समक्ष प्रस्तुत कर चमत्कारिक घटनाओं के पीछे निहित विज्ञान का संदेश दिया।कार्यक्रम में श्रीमन विश्वकर्मा, रूपांजल श्रीवास, सौरभ तेकाम, सचिन धुर्वे, प्रदीप कुलस्ते, विक्रांत तेकाम,प्रतिभा इनवाती, अंकिता यादव, आकाश तेकाम ने इस कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा प्रस्तुत नाटक में अभिनय किया।कार्यक्रम विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य एवं विज्ञान शिक्षक कविता विश्वकर्मा सहयोगी शिक्षक राकेश नामदेव,अंजुला पटेल के मार्गदर्शन में तैयार कर व जिला स्तर पर प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को मंडला सहायक कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और भविष्य में इससे अच्छा प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया!