श्री गुरुदेव दत्तात्रेय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक होंगे आठ दिवसीय कार्यक्रम

22

 

रेवांचल टाइम्स – छिन्दवाड़ा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गुरुदेव दत्तात्रेय जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाने हेतु श्री गुरुदेव दत्तात्रेय मंदिर समिति द्वारा पिछले कई दिनों से व्यापक तैयारियां की जा रही है।श्री गुरुदेव दत्तात्रेय जन्मोत्सव के भव्य एवं दिव्य आयोजन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष विश्वेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि श्री गुरुदेव दत्तात्रेय जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मंदिर समिति द्वारा आठ दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है जो 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 28 नवंबर से प्रातः 8 बजे से प्रतिदिन श्री गुरुदेव दत्तात्रेय महाराज जी का पूजन अभिषेक किया जाएगा तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से प्रतिदिन गुरु चरित्र कथा परायण एवं रात्रि 8 बजे राधाकृष्ण रामायण संकीर्तन मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे…29 नवंबर को रात्रि 8 बजे से खाटूश्याम जी के भजन कार्यक्रम की श्रृंखला आरम्भ होगी वहीं 2 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से शिव तांडव ग्रुप सोनाखार द्वारा संगीतमय आरती की प्रस्तुति दी जाएगी इसके साथ ही 4 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से श्री गुरुदेव दत्तात्रेय जन्मोत्सव एवं महाआरती का आयोजन किया जाएगा एवं 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से श्री गुरुदेव का लघु रुद्र अभिषेक,आरती एवं गोपालकाला के पश्चात भव्य पालकीयात्रा निकाली जाएगी एवं शाम 5 बजे से महाप्रसाद वितरण एवं भंडारे के साथ कार्यक्रमो का समापन होगा…इसके साथ ही आठ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन महिला मंडल द्वारा दोपहर में भजन संकीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।

श्री गुरुदेव दत्तात्रेय मंदिर समिति के अध्यक्ष विश्वेन्द्र सिंह बैस एवं अन्य पदाधिकारियों ने समस्त जिलेवासियों से श्री गुरुदेव दत्तात्रेय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किये जा रहे आठ दिवसीय कार्यक्रमों में श्री गुरुदेव दत्तात्रेय मंदिर सत्ती चौक,रघुवंशीपुरा पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.